इस रक्षाबंधन पर है ग्रहण, आप पर कैसा होगा असर

hariyali teej
हरियाली तीज का महत्व एवं पूजन विधि
July 26, 2017
शुक्र की शांति
शुक्र की शांति और सुख प्राप्ति के लिए आजमाएं ये उपाय
July 29, 2017

himani agyani

इस वर्ष रक्षाबंधन पर ग्रहण है। वैदिक पंचाग अनुसार संवत् 2074 का पहला चंद्रग्रहण दिनांक 7 अगस्त 2017 दिन सोमवार श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को लगने वाला है। यह खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा एवं संपूर्ण भारत में दृश्यमान होगा। भारत के अतिरिक्त यह पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, चीन, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका व सउदी अरब में भी दिखाई देगा। यह ग्रहण मकर राशि पर मान्य होगा। खंडग्रास चंद्रग्रहण के होने के कारण रक्षाबंधन में अवरोध नहीं होगा। ग्रहण का स्पर्श रात्रि 10 बजकर 29 मिनिट से तथा मोक्ष मध्यरात्रि 12 बजकर 22 मिनिट पर होगा। ग्रहण का सूतक दोपहर 1 बजकर 29 मिनिट से मान्य होगा।

विभिन्न राशियों पर ग्रहण का प्रभाव –

शुभ – मेष, सिंह, वृश्चिक, मीन
मध्यम – वृषभ, कर्क, कन्या, धनु
अशुभ – मिथुन, तुला, मकर, कुंभ

ग्रहण पर क्या करें –

सनातन धर्मानुसार ग्रहण पर ईष्ट देव की पूजा – आराधना, जप – तप, कीर्तनदान करना श्रेयस्कर रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Feedback
//]]>